Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में लॉन्च होगा Oneplus का 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानिए कितनी होगी कीमत

भारत में लॉन्च होगा Oneplus का 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन, जानिए कितनी होगी कीमत

By Abhimanyu 
Updated Date

Oneplus Open: चीनी ब्रांड वनप्लस भारत में 19 अक्टूबर को अपना पहला फोल्डेबल फोन वनप्लस ओपन (Oneplus Open) को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के 5 कैमरों के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को ग्राहक वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट व स्टोर और अमेजन से खरीद पाएंगे। फोन की हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो काफी वायरल हुई थी। आइये जानते हैं इस नए फोन की कीमत भारत में कितनी होगी।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

टिप्स्टर्स की मानें तो भारत में वनप्लस ओपन (Oneplus Open) 1,39,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। 19 अक्टूबर को लॉन्चिंग के बाद फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस ओपेन में 7.8 इंच की 2K इनर एमोलेड डिस्प्ले और 6.31 इंच कीत् आउटर अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। यह एंड्राइड 13 और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा।

इस फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी और 4800 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। फोल्डेबल फोन 5 कैमरा मिलेंगे। रियर साइड पर सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस होने की उम्मीद है।

वनप्लस ओपेन के फ्रंट में आउटर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी दे सकती है। इसको 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन भारत में क्रीम गोल्ड और ओलिव कलर ऑप्शन में आ सकता है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह
Advertisement