New Delhi: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) तीसरी बार इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गए हैं। अपने तीसरे दौरे पर विराट कोहली खराब फार्म में हैं। अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया है कि विराट कोहली कैसे खोई लय हासिल कर सकते हैं। सुनील गावस्कर(Gavskar) ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को खराब फार्म से उबरने के लिए पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर(sachin Tendulkar) से मदद लेने के लिए कहा है।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने बुधवार को कहा, “कोहली(Kohli) को तुरंत सचिन को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं। विराट कोहली भी ऐसा कर सकते हैं जैसा सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में किया था। सचिन ने 2003-04 की आस्ट्रेलिया सीरीज(Series) के दौरान सिडनी में हुए चौथे टेस्ट के दौरान संयम से खेला था। उन्होंने उस वक्त 436 गेंदें खेली, लेकिन इस दौरान कवर ड्राइव नहीं खेला।