Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में केवल दो फीसदी आबादी ही हुई कोविड-19 की शिकार, 98 प्रतिशत पर अब भी खतरा : केंद्र सरकार

देश में केवल दो फीसदी आबादी ही हुई कोविड-19 की शिकार, 98 प्रतिशत पर अब भी खतरा : केंद्र सरकार

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र सरकार की माने तो दूसरी लहर में अभी तक सिर्फ दो ​फीसदी से कम लोग ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं, 98 फीसदी पर अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में बिल्कुल भी लापरवाही न करें।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी तक सामने आए संक्रमण की इतनी अधिक संख्या के बावजूद हम दो फीसदी से कम आबादी तक इसे सीमित रखने में सफल हुए हैं। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि भारत की कुल आबादी के 1.8 फॅीसदी लोग ही कोविड—19 से प्रभावित हुए हैं।

वहीं, 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है, खतरा बरकरार है। केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले 15 दिनों में उपचाराधीन मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसने कहा कि 3 मई को संक्रमण की दर 17.13 फीसदी थी, जो अब घटकर 13.3 फीसदी रह गई है। संयुक्त सचिव ने बताया कि आठ राज्यों में कोविड-19 के एक लाख से अधिक मामले हैं और 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है और संक्रमण दर भी कम हुई है। लव अग्रवाल ने बताया कि 199 जिलों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में पिछले दो हफ्ते में कमी आई है।

 

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल
Advertisement