Operation Sindoor : भारतीय सेना ने पराक्रम, तकनीक और कुशल रणनीति का प्रदर्शन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का करारा जबाब दिया। पाकिस्तानी आतंकवादियों के ट्रेनिगं कैपों को चुन चुन निशाना बनाया। भारत के प्रति समर्थन जताते हुए , यूके के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ नई दिल्ली की कार्रवाई का दृढ़ता से समर्थन किया और कहा कि ” आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करने में भारत का अधिकार है।” एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, सुनक ने कहा, “किसी भी देश को दूसरे देश द्वारा नियंत्रित भूमि से उसके खिलाफ किए जा रहे आतंकवादी हमलों को स्वीकार नहीं करना चाहिए। आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करने में भारत का अधिकार है। आतंकवादियों को कोई छूट नहीं दी जा सकती।”
पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में लगभग 28 लोगों की जानें गई थीं। इसी आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। जिसमें करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।