Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. जबर्दस्त डिस्प्ले के साथ Oppo Watch 4 Pro होगी लॉन्च, कई सेंसर्स करेंगे हेल्थ की पूरी ट्रैकिंग

जबर्दस्त डिस्प्ले के साथ Oppo Watch 4 Pro होगी लॉन्च, कई सेंसर्स करेंगे हेल्थ की पूरी ट्रैकिंग

By Abhimanyu 
Updated Date

Oppo Watch 4 Pro: भारतीय बाजार में ओप्पो वॉच 4 प्रो (Oppo Watch 4 Pro) को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप (Oppo Find N3 Flip) के साथ 29 अगस्त को चीनी मार्केट में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कंपनी ने वीबो पर ओप्पो वॉच 4 प्रो (Oppo Watch 4 Pro) को टीज किया है।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ओप्पो वॉच 4 प्रो (Oppo Watch 4 Pro) को लेकर सामने आयी जानकारी के मुताबिक, इसमें एलटीपीओ AMOLED पैनल के साथ फुल-कलर ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया होगा। ओप्पो स्मार्टवॉच (Oppo Watch) को रिस्ट टैम्प्रेचर सेंसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकती है। इस स्मार्टवॉच को रेक्टेंग्यूलर डायल के साथ पेश किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 और BES 2700 समेत ड्यूल चिपसेट दिया गया होगा।

इस इवॉच में कई सेंसर्स दिए जा सकते हैं जिसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, रिस्ट टैम्प्रेचर सेंसर, ईसीजी सेंसर की मदद से हेल्थ ट्रैकिंग होगी। यह स्मार्टवॉच 2जीबी की ऑपरेशनल मेमोरी के साथ आएगा। इसके अलावा कई और फीचर्स भी मिलेंगे।

Advertisement