Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Opposition Parties Meeting Live : नीतीश कुमार बन सकते हैं राष्ट्रीय संयोजक, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर हुई चर्चा

Opposition Parties Meeting Live : नीतीश कुमार बन सकते हैं राष्ट्रीय संयोजक, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर हुई चर्चा

By संतोष सिंह 
Updated Date

Opposition Parties Meeting : बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को विपक्ष का संयोजक बनाने पर करीब-करीब सभी दलों ने सहमति जताई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि सभी दलों को एक होकर चुनाव लड़ना है। किसी भी दल को खुद को बड़ा नहीं समझना चाहिए। न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Program) बनाने पर सभी दलों में सहमति बनी है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव (Rashtriya Janata Dal chief Lalu Yadav) ने कहा कि, सीटों की संख्या पर राज्य स्तर पर ही समझौता हो जाना चाहिए।’

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

महाबैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर लोकतंत्र बचाना है तो सभी को साथ आना जरुरी है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने महाबैठक का एक वीडियो जारी किया, जिसमें सभी विपक्षी दलों के नेता बैठकर आपस में चर्चा कर रहे हैं। जेडीयू ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा मुक्त’ देश बनाने और विपक्षी एकजुटता को लेकर प्रमुख दलों के नेताओं की पटना में बैठक जारी।

पटना में विपक्ष की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जुलाई में शिमला में फिर से मिलेंगे। 2024 में बीजेपी से लड़ने के लिए अपने-अपने राज्यों में काम करते हुए एक साथ आगे बढ़ने का एजेंडा तैयार करेंगे।

Advertisement