Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Oscar Award 2025 : ‘अनोरा’ ने झटके बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर, एड्रियन ब्रॉडी और मिकी मैडिसन बने बेस्ट एक्टर्स

Oscar Award 2025 : ‘अनोरा’ ने झटके बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर, एड्रियन ब्रॉडी और मिकी मैडिसन बने बेस्ट एक्टर्स

By संतोष सिंह 
Updated Date

Oscar Awards 2025: लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 97वें ऑस्कर अवॉर्ड (The 97th Academy Awards) समारोह का समापन हो चुका है। सेरेमनी में सभी 23 कैटेगरी के ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस साल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अनोरा’ का दबदबा रहा। इसने बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अपने नाम किए। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘अनोरा’ के लिए मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया है।

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'

बेस्ट फिल्म के लिए ‘अनोरा’ को चुना गया। ‘अनोरा’ के लिए ऑस्कर 2025 का यह पांचवां पुरस्कर है। मेग रयान और बिली क्रिस्टल ने यह पुरस्कार प्रदान किया। एड्रियन ब्रॉडी को ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए बेस्ट एक्टर इन ए लीड रोल कैटेगरी में ऑस्कर मिला। सिलियन मर्फी ने यह अवॉर्ड दिया।  बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘अनोरा’ के लिए एक्ट्रेस मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया। बेस्ड डायरेक्टर का अवॉर्ड सीन बेकर को मिला फिल्म ‘अनोरा’ के लिए। ऑस्कर 2025 में यह सीन बेकर का दूसरा और फिल्म  ‘अनोरा’ का तीसरा अवॉर्ड है।

‘द ब्रूटलिस्ट’ ने जीता बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड

डैनियल ब्लमबर्ग को ‘द ब्रूटलिस्ट’ में उनके काम के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।
Advertisement