Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमारा सबसे पहला काम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस देना, आपसे छीना जा रहा आपका अधिकार और धन: राहुल गांधी 

हमारा सबसे पहला काम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस देना, आपसे छीना जा रहा आपका अधिकार और धन: राहुल गांधी 

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जम्मू के रामबन में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है। एक तरफ- नफरत, हिंसा, डर…दूसरी तरफ-मोहब्बत और सम्मान…हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले, जिसमें हमने नारा दिया-‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।’ BJP का काम नफरत फैलाने का है, हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है। वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

उन्होंने कहा, लोक सभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी छाती चौड़ी कर के आते थे, अब उनके कंधे झुक गए हैं। इस बार उन्होंने संसद में घुसने से पहले संविधान माथे पर लगाया और फिर अंदर गए। हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। ये काम पहले कभी नहीं किया गया। आपके हक को छीना गया है। हमारा सबसे पहला काम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस देना है, क्योंकि आपसे आपका अधिकार, आपका धन, सबकुछ छीना जा रहा है।

1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई और देश को संविधान दिया।लेकिन…आज जम्मू-कश्मीर में LG नाम का एक ‘राजा’ बैठा हुआ है, जो आपका धन छीनकर बाहर के लोगों को दे रहा है। इसलिए हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को ‘स्टेटहुड’ वापस देने का होगा। हम चाहते थे कि पहले आपको स्टेटहुड मिले, फिर चुनाव हो। लेकिन BJP ये नहीं चाहती है, उनका कहना है कि पहले चुनाव होगा फिर स्टेटहुड की बात होगी। हम कह रहे हैं कि कुछ भी हो, हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्टेटहुड दिलवाएंगे। BJP चाहे या न चाहे, हम इतना दबाव डालेंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्टेटहुड देना ही होगा।

राहुल गांधी ने कहा, यहां बिजली के प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट का फायदा आपको नहीं मिलता। कहा गया था कि प्रोजेक्ट के 5 KM अंदर सभी लोगों को फ्री में बिजली मिलेगी, लेकिन वह नहीं मिलती है। इसलिए जैसे ही हम चुनाव जीतेंगे, आपको इसका फायदा देंगे। संसद में मुझे कहा गया कि आप सदन में अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले सकते। इसलिए मैंने उन्हें A1, A2 नाम दे दिया। ये ‘हम दो-हमारे दो’ हैं.. यानी नरेंद्र मोदी-अमित शाह, अडानी-अंबानी। देश में इनकी सरकार चल रही है।

मजदूरी या छोटा व्यापार करने वालों के लिए नरेंद्र मोदी नोटबंदी और GST लेकर आते हैं। पूरी सरकार सिर्फ दो अरबपतियों के लिए चलाई जाती है। आपका स्टेटहुड भी इन्हीं दो अरबपतियों के लिए छीना गया है। जम्मू-कश्मीर में जो व्यापारी टूरिज्म या हैंडीक्राफ्ट की बात करते हैं, उन सभी की आवाज मोदी सरकार ने दबा दी है।

पढ़ें :- हम नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबा साहब के सम्मान के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे
Advertisement