Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सुंदरकांड पाठ कराने पर भड़के ओवैसी, AAP को बताया ‘RSS का छोटा रिचार्ज…’

दिल्ली में सुंदरकांड पाठ कराने पर भड़के ओवैसी, AAP को बताया ‘RSS का छोटा रिचार्ज…’

By संतोष सिंह 
Updated Date

All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) Chief Asaduddin Owaisi addresses a press conference in Jaipur, Rajasthan, India, Saturday, April 14,2023.(Photo By Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images)

नई दिल्ली। एएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Chief Asaduddin Owaisi) ने दिल्ली में में सुंदरकांड का पाठ (Recitation of Sunderkand) कराने के आम आदमी पार्टी (AAP) फैसले पर बड़ा हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी (AAP) को आरएसएस (RSS)  का छोटा रिचार्ज बताया है। एएमआईएम चीफ ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने कहा कि ये लोग संघ (RSS) के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं। बिल्किस बानो (Bilkis Bano) के मसले पर इन लोगों ने चुप्पी साधे रखी थी। जब पूछा गया तो आप के नेताओं ने कहा कि वे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं।

पढ़ें :- Kailash Gahlot Resign : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा; केजरीवाल को पत्र लिख बताई वजह
पढ़ें :- छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की है विशेष तैयारी, 10 साल बाद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में बनाए जा रहे 1000 छठ घाट : सीएम आतिशी

ओवैसी ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ (Recitation of Sunderkand)  किस मसले से जुड़ा है। शिक्षा या स्वास्थ्य? एएमआईएम चीफ (AIMIM Chief )  ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर कहा कि ‘आरएसएस का छोटा रीचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये फैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया।’

AAP को इंसाफ से परहेज, संघ के एजेंडे का दे रहे हैं साथ

ओवैसी ने आगे लिखा कि ‘आपको याद दिला दूं कि ये लोग बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था कि वो सिर्फ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है के इन्हें इंसाफ से परहेज है। संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं। हम बाबरी की बात भी न करें, आप न्याय, मोहब्बत, फलाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मजबूत करते रहो वाह!’

Advertisement