Padma Shri Award 2023 : गणतंत्र दिवस (Republic day) की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में 91 लोगों को शामिल किया गया है। बिहार के गणितज्ञ व सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को ‘साहित्य और शिक्षा’ श्रेणी जबकि सुभद्रा देवी और कपिल देव प्रसाद को ‘कला’ श्रेणी में पद्मश्री मिलेगा।
गणितज्ञ आनंद कुमार ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी और सरकार को शुक्रिया कहा। आनंद कुमार ने ट्वीट में लिखा है- ‘भारत सरकार ने मुझे पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की, विशेष आभार आपने मुझे इस सम्मान के लायक समझा। साथ ही साथ उन तमाम लोगों का सहृदय धन्यवाद, जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मेरा साथ नहीं छोड़ा।’
भारत-सरकार ने मुझे पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की, विशेष आभार आपने मुझे इस सम्मान के लायक समझा | साथ ही साथ उन तमाम लोगों का सहृदय धन्यवाद जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्तिथियों में भी मेरा साथ नहीं छोड़ा |#PadamAwards #PadamShri pic.twitter.com/zPW5TltqNE
— Anand Kumar (@teacheranand) January 25, 2023
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…