नई दिल्ली। यूएई और ओमान में खेले जा रहे सातवें टी20 विश्वकप(T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में जगह बना लिया। जहां एक तरफ पूरा पाकिस्तान मायूस नजर आया तो वहीं बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान की हार पर जश्न मनाया। एक वीडियो में जहां बलूचिस्तान(Baluchistan) के लोग पाकिस्तान की हार पर एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में बलोच नाचते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
Baloch celebrating Australia’s win over Pakistan in the #T20WorldCup21 Semifinals https://t.co/Q82NjfTe9s
— Tarek Fatah (@TarekFatah) November 11, 2021
क्या है बलोच नेशनल मूवमेंट?
बलूचिस्तान पाकिस्तान में एक प्रांत है। इसकी राजधानी क्वेटा है। बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान(Pakistan) से आजादी की मांग करते आए हैं। वहां के लोग बलोच नेशनल मूवमेंट नाम से आंदोलन चला रहे हैं। इसका मकसद बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करना है। आंदोलन को दबाने के लिए पाकिस्तान की सेना उन पर अत्याचार करती आई है। पाक आर्मी के अत्याचारों से तंग आकर कई बार बलोच(Baloch) उन पर हमला भी करते हैं।