Pakistan Aamir Liaquat: पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट और सांसद रहे आमिर लियाकत में नाराजगी है। इस नराज को लेकर वहां कला जगत की वजह है कोर्ट का वह ऑर्डर जिसमें कहा गया है कि लियाकत के शव को कब्र से बाहर निकाला जाएगा और उसका पोस्टमार्टम होगा। पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने से आमिर लियाकत की मौत हो गई थी। उनकी मौत को लेकर पाकिस्तान में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।अपने अजीज कलाकार की मौत को लेकर वहां कला जगत की मशहूर हस्तियों ने दोबारा कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने को लेकर नाराजगी जताई है।
पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत
कोर्ट के आदेश का हो रहा विरोध
आमिर लियाकत के शव के पोस्टमार्टम का विरोध करने वालों में पाकिस्तानी अभिनेत्री उशना शाह भी हैं। उशना ने ट्वीट कर कहा, शव को कब्र से बाहर निकालने से उनके बच्चों को और पीड़ा ही होगी। वे पहले ही काफी कुछ झेल चुके हैं।
पाकिस्तान की दिग्गज अभिनेत्री बुशरा अंसारी ने भी अदालत के आदेश का विरोध किया। उन्होंने बाकायदा वीडियो पोस्ट कर लियाकत की मौत के लिए सोशल मीडिया ट्रोलिंग को जिम्मेदार ठहराया।