Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan: इमरान खान और सैन्य प्रमुख बाजवा के बीच टकराव, ISI के नए चीफ की नियुक्ति पर बवाल

Pakistan: इमरान खान और सैन्य प्रमुख बाजवा के बीच टकराव, ISI के नए चीफ की नियुक्ति पर बवाल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान और सैन्य प्रमुख बाजवा के बीच टकराव की खबरों को खारिज कर दिया है। कहा जा रहा था कि ISI के नए चीफ की नियुक्ति पर इमरान खान और बाजवा के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसी खबरें हैं कि दोनों के बीच तनाव की वजह खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम की नियुक्ति है।

पढ़ें :- London Mayor Election :  सादिक खान तीसरी बार बने लंदन के मेयर , रचा इतिहास

खबरों के अनुसार, इमरान खान चाहते हैं कि फैज हमीद ही आईएसआई प्रमुख के पद पर रहें। वह इमरान खान के बेहद करीबी भी माने जाते हैं। तनाव की खबरों को तब सच माना जाने लगा, जब प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय की तरफ से नदीम अंजुम की नियुक्ति को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई। इस संबंध में पीएम कार्यालय ही अधिसूचना जारी करता है।

इस मामले में अब देश के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बताया है कि इमरान खान और बाजवा ने इस मामले में काफी चर्चा की है। उन्होंने कहा, ‘नए डीजी आईएसआई की नियुक्ति में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा, जिसके लिए दोनों (जनरल बाजवा और प्रधानमंत्री खान) सहमत हैं।’

पाकिस्तानी मीडिया का मानना है कि फवाद चौधरी जो कुछ भी कह रहे हैं, वह झूठ है।

पढ़ें :- Indian Navy : भारतीय नौसेना का दम अरब सागर में फिर दिखा , 20 पाकिस्तानियों के लिए बनी देवदूत
Advertisement