Pakistan Economic Crisis : पड़ोसी देश पाकिस्तान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। मंदी से निपटने के लिए पड़ोसी मुल्क अपने नागरिकों को अजीबो गरीब सलाह दे रहा है। देश में राशन, बिजली और गैस, पेट्रोल ,डीजल की बेतहाशा कमी हो गई हो गई है। जनता महंगाई को लेकर त्राहिमाम कर रही है। पाकिस्तान में आर्थिक संकट लगातार बढ़ रहा है और सरकार का कहना है कि अगर हमें श्रीलंका जैसे हालातों से बचना है तो कड़े फैसले लेने होंगे।पाकिस्तान की सरकार ने कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई शहरों में बाजारों को जल्दी बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा शॉपिंग मॉल और फैक्ट्रियों को भी शाम को जल्दी बंद करने का आदेश दिया गया है।
पढ़ें :- Shefali Jamwal Mrs. Universe America : शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का टाइटल,खुद को बताया 'पृथ्वी की संतान'
पाकिस्तान में आर्थिक हालात इतने बदतर हो गए है कि आम नागरिकों से पेट्रोल बचाने और कम चाय पीने से अपील की जा रही है। इस बीच पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने भी अपने स्टाफ को नया फरमान सुना दिया है। पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने अपने स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है, ताकि पेट्रोल की बचत की जा सके। खबरों के अनुसार,पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने कहा कि हम बैंकिंग इंडस्ट्री और अन्य संबंधित पक्षों से अपील करते हैं कि वे ईंधन की ज्यादा से ज्यादा बचत करें।