Pakistan Former PM Imran Khan : हिंसा की आग में दहल रहे पाकिस्तान में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में राहत मिली है। Islamabad High Court ने इमरान खान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने पर रोक लगा दी है। इससे पहले इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी (Illegal arrest of Imran Khan) बताते हुए गुरुवार 11 मई को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री को शुक्रवार 12 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।
पढ़ें :- हाई सिक्युरिटी जेल में स्थानांतरित होंगे पाक के पूर्व पीएम इमरान खान, इस्लामाबाद हाईकोर्ट का आदेश
इमरान खान प्रधानमंत्री रहने के दौरान तोशाखाना से एक महंगी घड़ी सहित अन्य तोहफे खरीदने और लाभ हासिल करने के लिए उन्हें बेचने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। तोशाखाना की स्थापना 1974 में की गई थी। यह विभाग कैबिनेट डिवीजन के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है।
इमरान खान के लिए दो दिन में ये दूसरी बड़ी राहत है। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी को ‘गैर कानूनी’ करार दिया और उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया।