Pakistan Former PM Nawaz Sharif : बुनियादी चुनौतियों से जूझते पाकिस्तान में पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ की टोपी पर नया विवाद छिड़ गया है। कमरतोड़ महंगाई से जूझते पाक में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज ने एक चुनावी रैली के दौरान एक लाख रुपये (पाकिस्तानी करेंसी) वाली गुच्ची की टोपी पहनी तो पूरे देश में तूफान खड़ा हो गया। शरीफ के इस नये अंदाज की पूरी दुनिया में जमकर आलोचना हो रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व पीएम नवाज शरीफ द्वारा पहनी गई टोपी की कीमत ही रैली का एकमात्र आकर्षण नहीं थी। बल्कि कुछ ने टोपी पर धारियों के रंग की ओर भी इशारा किया, जो इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के झंडे के जैसी थीं। जैसे ही ये जानकारी लीक हुई वैसे ही पाकिस्तान में नेटिजंस ने आलोचना करना शुरू कर दिया है।
पढ़ें :- सलमान रुश्दी का विवादास्पद उपन्यास 'The Satanic Verses' 36 साल के प्रतिबंध के बाद भारत लौटा,राजीव गांधी ने लगाया था बैन, दिल्ली में बिक्री शुरू
पाकिस्तान की रानीति में शरीफ की टोपी को लोग तब मुददा बना रहे है जब देश में आर्थिक संकट से जूझ रहा है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के बाद पाकिस्तान की रिकवरी वित्त वर्ष 2023 में बड़े आर्थिक असंतुलन के कारण रुक गई, जिसके कारण पाकिस्तान का हाल-बेहाल है। पाकिस्तान में गरीबी तेजी से बढ़ रही है।देश में घरेलू राजनीतिक अनिश्चितता के बीच घरेलू कीमतों, बाहरी और राजकोषीय संतुलन, विनिमय दर और विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बढ़ गया है।
बताया जा रहा है कि पूर्व PM नवाज शरीफ पंजाब प्रांत के एक जिले ननकाना साहिब में रैली के दौरान एक लाख पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) से अधिक मूल्य की गुच्ची की टोपी पहने हुए थे।