Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan : इमरान खान की कुर्सी जाना तय, प्रमुख सहयोगी दल ने छोड़ा साथ, सरकार खो देगी बहुमत

Pakistan : इमरान खान की कुर्सी जाना तय, प्रमुख सहयोगी दल ने छोड़ा साथ, सरकार खो देगी बहुमत

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Pakistan : पाकिस्तान में उपजे नये राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। ​सदन में बहुमत सावित करने के पहले ही उनके प्रमुख सहयोगी दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान ने विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से हाथ मिला लिया। खबरों के अनुसार,एमक्यूएम-पी के मंत्री आज किसी भी समय इमरान खान की कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं। पाकिस्तान में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम में एमक्यूएम-पी के इस कदम के बाद इमरान खान सरकार बहुमत खो देगी। इसी के साथ पाकिस्तान में राजनीतिक संकट उत्पन्न हो जाएगा।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

इमरान सरकार ने पाकिस्तान संसद के निचले सदन में अपना बहुमत खो दिया है। पाकिस्तान में उपजे नए राजनीतिक हालात के बाद  कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसे हालात में इमरान खान फ्लोर टेस्ट से पहले ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

पाकिस्तान के स्पीकर कासिम सूरी के हवाले से बताया गया कि 31 मार्च की शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी और मतदान कराया जाएगा। संयुक्त विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले एमक्यूएम-पी ने इमरान खान के खिलाफ वोट देने का ऐलान कर दिया है।

Advertisement