नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan ) में विपक्ष की मोर्चाबंदी की वजह से प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) की कुर्सी पर खतरा बढ़ गया है। बता दें कि 28 मार्च को उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश होना है। हालांकि, इससे पहले ही उनकी पार्टी शक्ति प्रदर्शन के नाम पर विपक्षी गठबंधन को धमकियां देने में जुट गए हैं। ताजा विवाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद शहरयार अफरीदी (MP Shahryar Afridi) के बयान से उपजा है। कोहत में एक रैली के दौरान उन्होंने विपक्ष को पाखंडी बताया है। इशारों में कहा कि उनका बस चलता तो वे पाकिस्तानी सांसदों को आत्मघाती हमले में उड़ा देते हैं।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
This man Shehryar Afridi is the second federal minister of Imran Khan (Ghulam Sarwar was first) who has threatened to become a suicide bomber ( if Islam allowed it). With this mindset how many foreign dignitaries will feel comfortable meeting them?pic.twitter.com/5ZjnqQYBQ4
— Murtaza Solangi (@murtazasolangi) March 25, 2022
क्या रहा शहरयार अफरीदी का पूरा बयान?
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
पाकिस्तान (Pakistan ) के कब्जे वाले कश्मीर मामलों की संसदीय कमेटी के अध्यक्ष शहरयार अफरीदी (Shahryar Afridi) ने रैली के दौरान कहा कि अगर इस्लाम में आत्महत्या हराम न होती, तो मैं अपने शरीर पर बम बांध कर जाता है। उन्होंने कहा कि सभी संसद में बैठे सभी पाखंडियों को मार देता, जिससे उनका नामोनिशान हमेशा के लिए मिट जाता।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अफरीदी का बयान
अफरीदी का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में उनके गुस्से भरे इस बयान के बाद साथी कार्यकर्ता उन्हें पानी पिलाकर शांत करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, उनकी इस भड़काऊ बयानबाजी से ट्विटर पर हलचल मच गई। कई वरिष्ठ नेताओं ने अफरीदी के साथ इमरान खान को भी घेरा।
ट्विटर पर नाराजगी जता रहे लोग
नायदपुर मीडिया ग्रुप के एडिटर मुर्तजा सोलंगी (Naidpur Media Group Editor Murtaza Solangi) ने कहा, “इमरान सरकार में यह दूसरा मंत्री है, जिसने आत्मघाती हमलावर बनने की धमकी दी है। इससे पहले गुलाम सरवर भी सुसाइड बॉम्बर बनने की बात कह चुके हैं। आखिर इस तरह के बयानों के चलते कितने विदेशी नेता इनसे मिलना चाहेंगे?”
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
ट्विटर हैंडल फ्रैंकली स्पीकिंग @Occupiedbypak ने कहा, “हमारे पास आत्मघाती हमलावरों की कोई कमी नहीं है। अब शहरयार अफरीदी भी हमारे पास हैं। तो अविश्वास प्रस्ताव को बाद इन्हें एलओसी भेज दो। ये हमारे लिए काफी काम की चीज साबित हो सकते हैं।