Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan-Iran Tension : पाकिस्तान का अब ईरान पर जवाबी हमला! कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का दावा

Pakistan-Iran Tension : पाकिस्तान का अब ईरान पर जवाबी हमला! कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का दावा

By Abhimanyu 
Updated Date

Pakistan-Iran Tension : ईरान (Iran) की ओर से मंगलवार की रात पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (Airstrike) की गयी। जिसके जवाब में अब पाकिस्तान ने ईरान में कई आतंकवादी ठिकानों (Terrorist Base) पर हमला किया है। यह दावा पाकिस्तान मीडिया की ओर से किया गया है। इससे पहले ईरान के हमले पर पाकिस्तान ने उसे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन बताते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) ने ईरान (Iran) में कई आतंकवादी ठिकानों (Terrorist Base)  को निशाना बनाया है। ईरान में बीएलए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर यह हमले किए गए हैं। पाकिस्तान दावा करता है कि ईरान के अंदर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स (BLF) जैसे बलूच अलगाववादी उग्रवादी समूह सक्रिय हैं, जो पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। हालांकि, ईरान में हमले कब और कहां पर किया गए हैं, इस बारे में ईरान या पाकिस्तान की सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ईरान के हमले से बौखलाया पाकिस्तान

इससे पहले ईरान ने मंगलवार की रात पाकिस्तान के आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की था। पाकिस्तान के अनुसार, ईरान के हमले में 2 बच्चों की मौत हो गई थी। हमले पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा था कि ईरान की यह कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल
Advertisement