Pakistan : पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार उल्टी गिनती गिन रही है। विपछ लगातार हमलावर है। विपछ लगातार पीएम इमरान खान पर दबाव बना रही है। पीएम इमरान खान की चिठठी को लेकर वहां की राजनीति में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान में पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच इमरान खान ने साजिश वाली चिट्ठी को सार्वजनिक करने की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि विदेश नीति के मद्देनजर वह इस लेटर को सार्वजनिक रूप से शेयर नहीं कर सकते।
पढ़ें :- Maharashtra elections: महाराष्ट्र के लिए महाविकास आघाडी की 5 गारंटी, बेरोजगारों को हर महीने 4,000 रुपये समेत किए ये बड़े वादे
पीएम इमरान खान ने पिछले दिनों एक रैली में गुमनाम चिठ्ठी का जिक्र करते हुए कहा था कि मुझे सत्ता से बेदखल करने के लिए साजिश रची जा रही है। इमरान खान ने दावा किया है कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विफल होगा।
पत्रकारों से बातचीत में इमरान खान ने बताया कि वह चीफ जस्टिस के साथ इसे शेयर कर सारे षडयंत्र का खुलासा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी वैश्विक शक्तियां पाकिस्तान में सरकारों को प्रभावित करने की कोशिश करती रहीं हैं। वह किसी के सामने सिर नहीं झुकने के अपने वादे को पूरा करेंगे।