Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) के विमान में तकनीकी खामी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) कराई गई है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan)के विमान ने उड़ान भरी ही थी कि पांच मिनट बाद इस्लामाबाद एयरपोर्ट (Islamabad Airport) पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) करानी पड़ी।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
पायलट ने विशेष विमान (Special Aircraft)को सुरक्षित नीचे उतार लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान (Imran Khan) एक रैली के लिए चकलाला से गुजरांवाला जा रहे थे।हालांकि बाद में उन्होंने सड़क मार्ग के जरिए गुजरांवाला तक यात्रा की।
इमरान खान (Imran Khan) ने गुजरांवाला में पार्टी की रैली में कहा कि मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि यह सरकार किस तरह इस देश और अर्थव्यवस्था को नीचे ले जा रही है,लेकिन सरकार के लोग जनता को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराएंगे । क्योंकि आप देश को इस दलदल में फंसने से रोक सकते थे, लेकिन आपने कुछ नहीं किया।
पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) के मुताबिक इमरान खान (Imran Khan) ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अपनी मांग दोहराते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ऐसा नहीं कराती है तो उनके उनके आह्वान पर शांतिपूर्ण सड़कों पर उतरेंगे या फिर जबरन चुनाव करवाया जाएगा।