Pakistan News: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पाकिस्तान के पास अब एयरलाइंस चलाने तक के पैसे नहीं हैं। इसके लिए वो इस्लामिक देशों से रुपये मांग रहा है। यूएई और सऊदी अरब ने जहां पाकिस्तान की जख्मों को मरहम लगाने का काम किया, वहीं एक इस्लामिक देश ने पाकिस्तान के लिए नासूर बन चुकी गिरती अर्थव्यवस्था पर नमक छिड़क दिया है।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मलेशिया ने पाकिस्तान को लीज पर दिए गए जहाज के पैसे नहीं चुकाने पर उसे अपने कब्जे में ले लिया है। रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के बोइंग 777 विमान को मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लीज के विवाद को लेकर जब्त कर लिया गया है।
बोइंग 777 को मलेशिया से लीज पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की तरफ से अधिग्रहित किया गया था। बीएमएच पंजीकरण संख्या वाले विमान को दूसरी बार कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर 40 लाख डॉलर के बकाये के भुगतान न करने पर रोका गया। बकाया भुगतान न किए जाने के बाद एक स्थानीय अदालत से आदेश मिलने के बाद कंपनी ने पीआईए के विमान को जब्त कर लिया।