Pakistan News: पाकिस्तान की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से सियासी भूचाला आया हुआ है। सत्ता स बाहर होने के बाद पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। हर दिन उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पत्नी बुशरा बीबी का एक कथित ऑडियो क्लिप समाने आया है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस ऑडियो क्लिप के आने के बाद पाकिस्तान का राजनीतिक तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑडियो क्लिप में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सोशल मीडिया प्रमुख डॉ अरसलान खालिद को निर्देश दे रही हैं कि वे पीटीआई का विरोध करने वाले लोगों देशद्रोही बताएं।
रिपोर्ट की माने तो बुशरा बीबी को डॉ खालिद को यह कतेह इसमें सुना जा सकता है कि इमरान खान ने उन्हें सोशल मीडिया पर देशद्रोही हैशटैग चलाने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बुशरा पूछती हैं कि इमरान खान ने आपको देशद्रोही हैशटैग के लिए कहा और इतने लोगों ने फोन किया।
आपका सोशल मीडिया सक्रिय था लेकिन यह एक सप्ताह से एक्टिव नहीं है। ऐसा क्यों है बेटा? खालिद ने पूर्व फर्स्ट लेडी से कहा कि पीटीआई की सोशल मीडिया टीम पार्टी के खिलाफ देशद्रोही के तौर पर कैंपेन चलाएगी। बुशरा बीबी ने डॉ खालिद से यह भी कहा कि जो लोग उन्हें, इमरान खान और दोस्त फराह खान की छवि खराब कर रहे हैं, उन्हें भी देशद्रोही करार दें।