Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर इन दिनों सकंट के बादल मंडरा रहे हैं। इमरान खान (Imran Khan) पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। इन सबके बीच 13 मार्च को लाहौर में होने वाली उनकी रैली को आज स्थगित कर दिया गया था। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने कल खुद घोषणा की थी कि वे आज रविवार को रैली करेंगे और यह रैली ऐतिहासिक होगी।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
हालांकि, बाद में इमरान (Imran Khan) की ये रैली स्थगितन कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अंतरिम सरकार द्वारा धारा 144 लागू किए जाने के बाद पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने रविवार को लाहौर में अपनी पार्टी की चुनावी रैली को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खान (Imran Khan) ने शनिवार रात को आज (रविवार) एक रैली की घोषणा की थी।
लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैच के मद्देनजर चिंताओं का हवाला देते हुए, जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू करते हुए सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। बता दें कि, बीते कुछ महीने पहले इमरान खान (Imran Khan) रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन पर हमला कर दिया गया था।