Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan : पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर तनातनी , घुसपैठ को नाकाम करते हुए 16 आतंकवादी मारे

Pakistan : पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर तनातनी , घुसपैठ को नाकाम करते हुए 16 आतंकवादी मारे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan : उत्तरी वजीरिस्तान जिले के गुलाम खान कल्ले इलाके में अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे 16 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान के गुलाम खान कल्ले इलाके में अफगान सीमा पार करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाया।

पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल

आईएसपीआर ने कहा कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया ने घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया, जिससे कोई भी आतंकवादी सीमा पार नहीं कर पाया। बयान में अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से पाकिस्तान के बार-बार आह्वान की पुष्टि की गई कि वह यह सुनिश्चित करे कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के लिए न किया जाए।

रिपोर्ट के अनुसार, इसने उल्लेख किया कि पाकिस्तान लगातार अफगान की अंतरिम सरकार से सीमा के अपने हिस्से पर प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कह रहा है।

इसमें कहा गया है, “अंतरिम अफगान सरकार से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने दायित्वों को पूरा करेगी तथा ख्वारिज को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए अफगान धरती का उपयोग करने से रोकेगी।

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाक आमने सामने, जीतने पर मोहसिन नकवी क्या भरतीय टीम को देंगे ट्रॉफी
Advertisement