Pakistan political crisis : पाकिस्तान की राजनीति में तूफान आ गया है। देश में उपजे गंभीर राजनीतिक संकट से उथल-पुथल होने की संभावनाएं बढ़ गई है। सत्ता में बने रहने के लिए जरूरी बहुमत नहीं है। प्रधानमंत्री इमरान खान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है। कल पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। खबरों के अनुसार, इस बीच खुद इमरान खान ने कहा है कि, उन्हें सेना की तरफ से तीन ऑप्शन दिए गये हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में दावा किया है कि, उन्हें सेना की तरफ से तीन ऑप्शन दिए गये थे।
पढ़ें :- Video-जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों में हाथापाई,कार्यवाही स्थगित
खबरों के अनुसार,इमरान के सामने पहला विकल्प ये है कि वे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दें, दूसरा विकल्प ये है कि वे जल्द चुनाव का ऐलान करते हुए संसद को भंग कर दें, और तीसरा विकल्प ये है कि वे संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें और इसके नतीजे को स्वीकार करें। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री इमरान खान के विकल्प वाले बयान का पाकिस्तान की सेना ने खंडन कर दिया है। सेना ने बकायदा एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, उसने इमरान खान के सामने कोई विकल्प नहीं रखे हैं।