नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में उथल—पुथल मची हुई है। शनिवार को इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर पाकिस्तान नेशनल एसेंबली की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए। दरअसल, उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अविश्वास प्रस्ताव को टालने की पूरी कोशिश की। इस दौरान पाकिस्तान संसद में जमकर नारेबाजी भी हुई।
पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा
“Kon bachaegha Pakistan? Imran Khan!! Every party against one man! #امپورٹڈ_حکومت_نامنظور pic.twitter.com/8H8Wz1GijD
— PTI (@PTIofficial) April 9, 2022
पीटीआई की तरफ संसद में नारे लगाते हुए कहा गया कि, कौन बचाएगा पाकिस्तान… इमरान खान, इमरान खान। बता दें कि, इससे पहले तीन अप्रैल को भी इमरान खान संसद की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि वो अपने कक्ष से कार्यवाही की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही डिप्टी स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया उसके तुरंत बाद ही इमरान खान राष्ट्र को संबोधित करने लगे।
पढ़ें :- Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: प्रतिष्ठा द्वादशी पर CM योगी पहुंचे अयोध्या, मंदिर में की भगवान रामलला की महाआरती
वहीं, आज भी वो संसद से गायब रहे। इमरान के संसद में नहीं पहुंचने पर बिलावल भुट्टों ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कप्तान विकेट लेकर खुद ही फरार हो गए। अगर वो खेल भावना दिखाते थे जनता सम्मान करती। कम से कम संविधान की रक्षा तो होगी। बता दें कि, विपक्ष लगातार इमरान सरकार को घेरने में जुटी हुई है।