Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख दिखाया है। खबरों के अनुसार, पंजाब प्रांत में पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेताओं के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी करके इसके 12 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पार्टी की ओर से राजनीतिक गतिविधियों (political activities) को फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद यह कार्रवाई की गई। खबरों के अनुसार, पंजाब के वरिष्ठ पीटीआई नेता शौकत बसरा (Senior PTI leader Shaukat Basra) ने कहा कि पंजाब पुलिस ने रावलपिंडी और प्रांत के अन्य जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलनों (workers conferences) के आयोजन की व्यवस्था करने में जुटे 12 से अधिक पीटीआई (PTI) कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
बसरा और पीटीआई (PTI) की पंजाब में प्रमुख संगठनकर्ता आलिया हमजा (Alia Hamza) ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं जिनमें पुलिस की मनमानी साफ दिखाई दे रही है। हमजा ने कहा कि पंजाब सरकार सिर्फ अर्थव्यवस्था में वृद्धि के अपने फर्जी और झूठे आंकड़ों को प्रचारित करने के लिए बड़े पैमाने पर विज्ञापन अभियान चलाने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि सेना समर्थित ‘जनादेश चोरों’ ने जनता पर आतंक का राज कायम कर दिया है।