नई दिल्ली। इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) से पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी पर गुरुवार को पाक की सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) में सुनवाई हुई। कोर्ट ने एनएबी (NAB) की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हाईकोर्ट में जो कुछ भी हुआ, वह न्यायपालिका की छवि पर हमला था। कोर्ट ने एनएबी (NAB) को निर्देश दिया कि वे इमरान खान को स्थानीय समयानुसार साढ़े चार बजे तक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)में पेश करें।
पढ़ें :- ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.7 लाख रुपये, बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर वीडियो कॉल में उतरवाए कपड़े
हिंसा में आठ की मौत, PTI के कई नेता गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को पेश करने को कहा
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की नौ मई को गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में अशांति का माहौल है। खान की गिरफ्तारी के तुरंत बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने देश की राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसका सिलसिला जारी है। हिंसक प्रदर्शनों ने कम से कम आठ लोगों की जान ले ली और इस्लामाबाद के अलावा तीन अन्य प्रांतों में सेना की तैनाती की गई है।
वहीं, देश में बिगड़ती स्थिति और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान (Imran Khan) के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बुधवार को एक विशेष अदालत ने इमरान खान को आठ दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी (NAB) की रिमांड में भेज दिया, जबकि एक सत्र अदालत ने भ्रष्टाचार के एक अलग मामले में उन्हें आरोपित किया।
‘हिंसा भड़काने’ के आरोप में पीटीआई नेता गिरफ्तार
पढ़ें :- Former PM Imran Khan : इमरान खान ने पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर जताई चिंता , सताने लगा ये डर
इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी, असद उमर, फवाद चौधरी, जमशेद इकबाल चीमा, फलकनाज चित्राली, मुसर्रत जमशेद चीमा और मलीका बुखारी को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि पीटीआई (PTI)नेताओं को आगजनी और हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए शांति भंग करने की एक सोची समझी योजना के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि सभी गिरफ्तारियां कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद की गईं और चेतावनी दी गई कि आगे भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। पुलिस ने लोगों से “अफवाहें न फैलाने और जनता को नहीं उकसाने” की अपील की है।
دنیا بھر میں مقیم پاکستانیوں کا عمران خان کے اغواء کے خلاف بھرپور احتجاج جاری۔ #IamImranKhan pic.twitter.com/y0Kvt1Hsmy
— PTI (@PTIofficial) May 11, 2023
विदेशों में इमरान की गिरफ्तारी का विरोध
पढ़ें :- Pakistan Politics : पाकिस्तान में नवाज-बिलावल मिलकर बनाएंगे सरकार, इमरान की पार्टी विपक्ष में बैठने को तैयार
इमरान की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक की गई: बिलावल भुट्टो