Pakistani Boxer Committed Theft : इटली में पाकिस्तान के एक बॉक्सर जुहैब रशीद (Pakistan Boxer Zohaib Rasheed) ने अपने देश को शर्मसार करने वाली हरकत की है। पाकिस्तानी बॉक्सर पर अपने ही साथी खिलाड़ी के पर्स से पैसे चुराने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। फिलहाल, उसकी तलाश जारी है।
पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी बॉक्सर जुहैब रशीद ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट (Olympic Qualifying Tournament) में भाग लेने के लिए पांच सदस्यीय दल के साथ गया था। मंगलवार को पाकिस्तान एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (Pakistan Amateur Boxing Federation) ने बताया कि वह साथी के बैग से धन चुराने के बाद गायब हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मामले की जानकारी इटली में पाकिस्तानी दूतावास को भी दी गई है।
नेशनल फेडरेशन के सचिव कर्नल नासिर अहमद ने कहा, ‘जुहैब रशीद ने जो बर्ताव किया है, वह देश और फेडरेशन के लिए बेहद शर्म की बात है। उन्होंने बताया है कि लॉरा इकराम नाम की एक महिला बॉक्सर ट्रेनिंग के लिए गई हुई थी। उस दौरान रशीद ने फ्रंट डेस्क से कमरे की चाबी हासिल की और पर्स से विदेशी मुद्रा चुरा ली। इस घटना के बाद से ही वह होटल से गायब है।
अहमद ने कहा, ‘पुलिस को जानकारी दे दी गई है और उसकी तलाश जारी है, लेकिन उसने किसी से भी संपर्क नहीं किया है।’ बताया जा रहा है कि जुहैब रशीद पाकिस्तान का उभरता हुआ खिलाड़ी था। बीते साल ही एशियन बॉक्सिंग चैम्प्यिनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।