Pakistani Drone Caught in Rajasthan: पाकिस्तान से सटे राजस्थान के बार्डर वाले इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) पकड़ा है। इस ड्रोन से दो पैकेट बरामद हुए हैं। जिसमें हथियार, कारतूस और हेरोइन थे। ड्रोन के साथ मिली हेरोइन की मात्रा करीब डेढ़ किलो बताई जा रही है। इस मामले के सामने आने के बाद बीएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस अलर्ट पर हैं।
पढ़ें :- रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे कहने पर राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को सौंपी गई,भजनलाल शर्मा को बनाया गया मुख्यमंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन शनिवार को श्रीकरणपुर सैक्टर के 1X कोहली चैक पोस्ट इलाके में रविवार (1 अक्टूबर) को बीएसएफ को मिला। संदिग्ध ड्रोन के साथ मिले एक पैकेट में आठ राउंड सहित एक पिस्टल और मैगजीन मिली है। यहां एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा ड्रोन पकड़ा गया है, ड्रोन मिलने के बाद बीएसफ और पुलिस के जरिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहां के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। बताया गया है कि ये अभियान हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्करों के संदेह में चलाया जा रहा है। लेकिन यह ड्रोन वापस उड़ान नहीं भर सका और यहीं पर रह गया।