Pakistani Viral Girl : हाल के दिनों से एक पाकिस्तानी लड़की अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है। इसकी वजह यह है कि उसने अपने पिता से ही शादी कर ली है। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यही दावा किया गया है कि पाकिस्तानी लड़की ने जिस शख्स से शादी की है। वह उसका पिता है, आखिर क्या है पूरी कहानी चलिए आपको बताते हैं।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
इस वजह से अपने ही पिता से रचाई शादी पाकिस्तान का यह कपल जिसका नाम राबिया और आमिर खान है। सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस कपल के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह लड़की राबिया अपनी शादी को लेकर अजीबो-गरीब बयान देते नजर आ रही है। वहीं एक वायरल हो रहे वीडियो में वह खुलासा कर रही है कि उसने किस वजह से अपने पिता से शादी रचाई।
Daughter justifying being 4th wife of her father pic.twitter.com/7vOrjGuBDD
— Hemir Desai (@hemirdesai) July 6, 2023
पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रिपोर्टर उस लड़की से बात करते हुए कहती है कि राबिया का अरबी में मतलब चार होता है और आप इनकी चौथी पत्नी है। ये कैसा इत्तेफाक है? इसका जवाब देते हुए पाकिस्तानी लड़की कहती है। मैंने सुना था कि राबिया नाम की जो लड़कियां होती हैं वो चौथी बेटियां होती हैं तो फिर मैंने सोचा कि चौथी बेटी तो मैं नहीं हूं मैं दूसरे नंबर पर हूं, तो मैंने सोचा कि नाम का मतलब ये है, चौथे नंबर पर ही फिट होना है तो मैं चौथी शादी की कर लेती हूं।
देखें वीडियो-
A lot of RW handles like @kajal_jaihind are known to share Misinformation.
Do listen to the video again, She's not his daughter as you all claim.
Also, The guy (Amir Khan) in the video divorced his 3 wives and got married to Rabia. Not to his daughter as claimed by Right Wing. https://t.co/bqrVjh0BW2 pic.twitter.com/tDmIzeYgdt— Mohammed Zubair (@zoo_bear) July 8, 2023
पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
आखिर क्या है उस रिश्ते का सच?
पिता और बेटी की शादी ने पूरे सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर जमकर इन दोनों (राबिया और आमिर खान) को ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या सच में इन दोनों का रिश्ता बाप-बेटी का है, तो वायरल हो रहे एक और वीडियो में इस बात का भी खुलासा हो चुका है। जैसे कि कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर चुकी है कि पाकिस्तानी बेटी ने अपने पिता से ही शादी रचा ली है, तो हम आपको बता दें कि ये सच नहीं है। जी हां!! राबिया आमिर खान की बेटी नहीं हैं। राबिया उस वीडियो में सच का खुलासा करने नजर आ रहीं हैं और तो और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने घरवालों को भी नहीं बताया अमीर खान की तीन शादियां हो चुकीं हैं। इसी तरह राबिया कई और भी खुलासे कर कर रहीं हैं।