बदायूं। यूपी के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से हादसों की आशंका बढ़ी तो नगर पालिका हरकत में आई। नगर पालिका ने ऐसे जर्जर घरों को चिह्नित किया। इसके बाद उनको गिराने के लिए जेसीबी पहुंची। मकान के गिरते ही कुछ ऐसी चीज निकलनी शुरू हुई जो कौतूहल का विषय बन गई। लोगों में लूटने तक की होड़ लग गई।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
यूपी के बदायूं में नगर पालिका के जर्जर मकान को जेसीबी ने जैसे ही गिराना शुरू किया तो चांदी के सिक्के की शुरू हो गई बारिश। सिक्कों को लूटने की लोगों में होड़ मच गई। देखें वायरल वीडियो pic.twitter.com/mFwy1J1RSA
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 10, 2022
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
मामला बदायूं जिले के बिल्सी नगर के बालाजी तिराहा का है। बारिश के चलते कहीं कोई हादसा न हो जाए, इसको लेकर पालिका सतर्क हो गई। पालिका ने जेसीबी के जरिए जर्जर मकानों को चिह्नित करके उन्हें तोड़ने के लिए पहुंची । सोमवार को पालिका की जेसीबी तहसील प्रशासन के साथ मय पुलिस फोर्स के साथ एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचे थे। बारिश के चलते मकान के गिरने की आशंका थी।
मकान की वजह से कहीं दुर्घटना न हो जाए इसलिए पालिका ने जर्जर मकान को गिरवा दिया। जैसे ही मकान जर्जर मकान गिरा तो उसमें से सिक्के निकलने शुरू हो गए। पहले तो एक-दो आगे बढ़े और सिक्कों को हाथ में उठाया। मलबे में गंदे हो चुके इन सिक्कों को जब साफ किया गया तो वह चांदी के निकले। बस फिर क्या था कि इतना सुनते ही अन्य लोग भी सिक्कों को लूटने के लिए दौड़ पड़े। चांदी के सिक्कों को लूटने वालों की होड़ लग गई।