Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. PAN Card Online: 10 मिनट में नि:शुल्क बन जाएगा पैन कार्ड, घर बैठे करें अप्लाई

PAN Card Online: 10 मिनट में नि:शुल्क बन जाएगा पैन कार्ड, घर बैठे करें अप्लाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

PAN Card Online : यदि  आप पैन कार्ड (PAN Card)  बनवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है। हम आपको महज 10 मिनट में आधार कार्ड (Aadhar Card)  बनवाने का तरीका बताएंगे। ऑनलाइन ई-पैन (e-PAN) बनवाने का तरीका बहुत ही आसान है और आप इसे घर बैठे अपने फोन से भी बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं…

पढ़ें :- New Trifold Phone: 10 सितंबर को लॉन्च होगा तीन हिस्सों में मुड़ने वाला फोन, 7 लाख से ज्यादा हो चुके हैं प्री-ऑर्डर

यदि आपको ई-पैन (e-PAN) बनवाना है तो आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) का होना जरूरी है। ई-पैन (e-PAN)  भी रेगुलर पैन की तरह ही मान्य होता है। आधार कार्ड (Aadhar Card)  के जरिए ही ई-पैन कार्ड(e-PAN Card)  बनेगा। अपने फोन या लैपटॉप से https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट करें।

अब नीचे की ओर दिख रहे instant E-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें लेफ्ट साइड में Get New e-PAN का ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर डालें।

इसके बाद नीचे दिए गए I confirm that के ऑप्शन को टिक करें। अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। ओटीपी (OTP) डालें। ओटीपी डालने के बाद ई-मेल आईडी डालें और पैन कार्ड (PAN Card) के लिए जरूरी जानकारी भरें।

इस फॉर्म को भरने के कुछ ही देर बाद आपको आपका पैन नंबर मिल जाएगा। इस पैन नंबर का इस्तेमाल आप ठीक उसी तरह कर सकते हैं जिस तरह आप रेगुलर पैन का इस्तेमाल करते हैं। अप्लाई करने के बाद इसी वेबसाइट से आप “Check Status/Download PAN” के विकल्प पर क्लिक करके पैन कार्ड पीडीएफ (PDF)में डाउनलोड कर सकेंगे।

पढ़ें :- Apple Watch Series 10 की 9 सितंबर को होगी एंट्री; लॉन्च से पहले स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स लीक
Advertisement