गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरूआत हो गयी है। आज पहले चरण के लिए 18 जिलों में वोटिंग हो रही है। मतदाता लाइनों में लगकर मतदान कर रहे हैं। इस बीच सभी अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
देवीपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए बूथों को 200 मीटर से आगे लगवाने का कार्य इंस्पेक्टर चिलुआताल जय नारायण शुक्ला चौकी प्रभारी बरगदवा राजकुमार सिंह सहित अन्य के साथ पहुंचकर कर रहे हैं। प्रत्याशियों के बूथों को 200 मीटर से आगे कराते हुए आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है। वोटिंग के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
रिपोर्ट – रवि जायसवाल, गोरखपुर