Shocking news: उत्तर प्रदेश के इटावा में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार को कुछ लोग नयी बोलेरो कार की पूजा कराने के लिए सिद्धपीठ काली मंदिर पहुंचे थे। लेकिन नयी कार की पूजा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि देखते देखते हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा
पंडित ने कार को रोली से तिलक लगाया, माला पहनाया और फूल छिड़के पूजा के बाद पंडित ने कार के पहिए के नीचे नारियल रख दिया और ड्राईवर से कहा इस नारियल पर कार का पहिया चढ़ाओ।
ड्राईवर वे जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की अनियंत्रित होकर मंदिर के सामने बैठे दो भिखारियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इनमें एक भिखारी की मौते पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई। जबकि एक महिला भिखारी इसमें गंभीर घायल हो गई। घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना इटावा शहर में स्थित सिद्ध पीठ काली मंदिर की है। बुधवार को कुछ लोग बोलेरो गाड़ी लेकर मंदिर पहुंचे। इसलिए वो यहां गाड़ी की पूजा कराने आए थे।