मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परेश रावल (Paresh Rawal) को अक्सर उनके विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में देखा जाता है। बीते दिनों ही उन्होंने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो अब पश्चिम बंगाल में उनके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है।
पढ़ें :- मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी को हुई 2 साल की जेल
आपको बता दें, पश्चिम बंगाल में CPI (M) के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम (State Secretary Mohammad Salim) ने परेश रावल (Paresh Rawal) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत पत्र में सलीम ने कहा है कि, ‘पब्लिक डोमेन में इस तरह का बयान दंगे भड़काने और बंगाली कम्युनिटी और अन्य समुदायों के बीच सौहार्द की भावना को खत्म करने की मंशा से दिया गया है।’
इसी के साथ सलीम ने कहा है कि, ‘सोशल मीडिया पर परेश द्वारा दिए गए बयान से पता चलता है कि वो वीडियो बंगालियों के बारे में काफी प्रतिकूल माहौल पैदा कर रहा है।’ आगे सलीम ने कहा कि, ‘बहुत सारे बंगाली लोग बंगाल के बाहर भी रहते हैं। परेश रावल के इस बयान के बाद इस बात की बड़ी संभावना है कि उन लोगों को पूर्वाग्रह के आधार पर टारगेट किया जाए।’
of course the fish is not the issue AS GUJARATIS DO COOK AND EAT FISH . BUT LET ME CLARIFY BY BENGALI I MEANT ILLEGAL BANGLA DESHI N ROHINGYA. BUT STILL IF I HAVE HURT YOUR FEELINGS AND SENTIMENTS I DO APOLOGISE.
https://t.co/MQZ674wTzq — Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 2, 2022
पढ़ें :- 69th Filmfare Awards में विक्रांत मैसी और आलिया भट्ट ने मारी बाजी, यहां देखें नॉमिनेशन की लिस्ट
आपको बता दें कि बीते दिनों गुजरात के वलसाड़ में लोगों को संबोधित करते हुए परेश रावल ने अपने भाषण में कहा था कि गैस सिलेंडर महंगा है, लेकिन ये तो सस्ता हो जाएगा। लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा, लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगें? जैसे दिल्ली में हो रहा है। तब आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’