Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Parineeti and Raghav’s Wedding: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ परिणीति और राघव की शादी का खूबसूरत सा कार्ड, पढ़े कब से शुरु होंगी रस्में

Parineeti and Raghav’s Wedding: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ परिणीति और राघव की शादी का खूबसूरत सा कार्ड, पढ़े कब से शुरु होंगी रस्में

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source- Google

बॉलीवुड एक्टेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी से सांंसद राघव चड्डा जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सोशल मीडिया में परिणीति और राघव की शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है। परिणीति और राघव इस माह की 24 तारीख यानि 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति और राघव
की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी। शादी की ररस्में 23 सितंबर से ही शुरु हो जाएंगी।

पढ़ें :- क्या इंडस्ट्री छोड़ यूट्यूबर बनने जा रही परिणीति चोपड़ा?

Image Source- Google

वायरल शादी के कार्ड के अनुसार राघव चड्डा की तरफ से सभी फंक्शन उदयपुर के ताज लेक पैलेस में होंगे और वहीं परिणीति के सभी फंक्शन लीला पैलेस में होंगे। सोशल मीडिया में वायरल परिणीति और राघव के शादी के कार्ड के अनुसार 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी।

Image Source- Google

साथ ही शादी में शामिल होने वाले गेस्टों के लिए वेलकम लंच होगा।जबकि शाम को नब्बे के दशक बॉलीवुड थीम पर पार्टी होगी।वहीं 24 सिंतबर को दोपहर 1 बजे राघव की ताज लेक पैलेस में सेहराबंदी की रस्म होगी। सेहराबंदी के बाद 2 बजे ताज लेक पैलेस से राघव की बारात निकलेगी।

पढ़ें :- Bollywood actress Parineeti Chopra ने सेलिब्रेट किया Karva Chauth, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Image Source- Google

दोनो की शादी की सेरेमनी लीला पैलेस में 3 बजे से शुरु होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3.30 पर परिणीति और राघव एक दुसरे को वर माला डालेंगे। फिर 4 बजे परिणीति और राघव शादी के फेरे लेंगे। 6 बजे परिणीति की विदाई होगी। 24सिंतबर की रात आठ बजे कोर्टयार्ड में गेस्टों के लिए रिसेप्शन सेरेमनी रखी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 सितंबर को राघव और परिणीति ने चंडीगढ़ के ताज होटल में रिसेप्शन रखा है। शादी में फिल्म और राजनीति जगत के सितारे शामिल होने की खबरें है।

Image Source- Google

चूड़ा सेरेमनी के बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है। उसी शाम संगीत सेरेमनी होगी, जिसकी थीम 90s बेस्ड होगी, बताते हैं कि इसमें 90 के दशक के गानों से शाम सजेगी। कार्ड के अनुसार 24 सितंबर को राघव बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे।

दोपहर 3:30 बजे जयमाला होगी। इसके आधे घंटे बाद शाम 4 बजे राघव-परिणीति अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। रस्में पूरी होने के बाद शाम 6:30 बजे विदाई होगी। इसके बाद रात 8.30 बजे से रिसेप्शन और गाला डिनर होगा।

 

Advertisement