नई दिल्ली: बीते दिनो जोमैटो कंपनी के कर्मचारी का महिला कस्टमर पर वार कर उसकी नाक तोड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। महिला के खाना लेने से मना करने और कस्टमर केयर में फोन करने से नाराज डिलिवरी ब्वॉय ने महिला से मारपीट की।
पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फिल्म निर्माता बने प्रीतिश नंदी ने दुनिया को कहा अलविदा
आरोप लगाते हुए एक महिला ने वीडियो शेयर किया था उसके बाद डिलिवरी ब्वॉय ने सफाई देते हुए कहा था। मै अपना बचाव कर रहा था जिसके बारन उन्हे उनकी ही अंगूठी से चोट लगी। उनकी अंगूठियाँ आपको उनके वीडियो में भी देखि जा सकतीं हैं।
इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बेंगलुरु की मॉडल से मेकअप आर्टिस्ट बनी महिला द्वारा जोमेटो के डिलीवरी ब्वॉय पर लगाए गए आरोप को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है।
परिणीति चोपड़ा
Zomato India – PLEASE find and publicly report the truth.. If the gentleman is innocent (and I believe he is), PLEASE help us penalise the woman in question. This is inhuman, shameful and heartbreaking .. Please let me know how I can help.. #ZomatoDeliveryGuy @zomato @zomatoin
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 14, 2021
पढ़ें :- जब फिल्म में Govind Namdev ने निभाया साधु का रोल, भड़के संतों ने की जमकर पिटाई
उन्होंने जोमेटो से कहा है कि वह इस मामले का पूरा विवरण सामने रखे, ताकि सच का पता चल सके। परिणीति ने लिखा, “जोमेटो इंडिया – कृपया सच का पता लगाएं और उसे सार्वजनिक तौर पर पेश करें.. यदि वह सज्जन निर्दोष है (और मुझे विश्वास है कि वह है), तो उस महिला को दंडित करने में हमारी मदद करें। यह अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है। कृपया मुझे बताएं कि मैं कैसे मदद कर सकती हूं…”