मुंबई। बॉलीवुड अभिनेतत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Rajya Sabha MP Raghav Chadha) की शादी की डेट कथित तौर पर तय हो गई है। अभिनेत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेता ने इसी साल मई में सगाई की थी, जिसमें परिणीति की चचेरी बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के अलावा बॉलीवुड और राजनीति जगत के कई स्टार्स ने शिरकत की थी। तब से खबरें आ रही हैं कि कपल इस साल के अंत तक में शादी के बंधन में बंध जाएगा। अब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
पढ़ें :- क्या इंडस्ट्री छोड़ यूट्यूबर बनने जा रही परिणीति चोपड़ा?
चर्चा है कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की ही तरह, एक लैविश रॉयल वेडिंग (Lavish Royal Wedding) करने वाली हैं। एक्ट्रेस अपनी बहन के जैसे ही राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) करेंगी। कपल लंबे समय से अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे और अब इन्होंने अपनी वेडिंग डेट कन्फर्म कर ली है।
‘हालांकि, परिणीति इन सभी कार्यक्रमों पर चुप हैं, क्योंकि वह इनके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहतीं। उनकी टीम ने पहले ही विवरण और उनकी तारीखों पर काम करना शुरू कर दिया है। वह सितंबर के पहले सप्ताह में अपनी शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी।’ एक सूत्र ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि परिणीति और राघव ने 25 सितंबर की तारीख तय कर ली है और तैयारी शुरू हो गई है। यह एक लैविश वेडिंग होगी, जिसमें दोनों के कुछ करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त ही शादी में शामिल होंगे।
यह भी दावा किया जा रहा है कि शादी तो राजस्थान में होगी लेकिन, रिसेप्शन गुरुग्राम में होगा। पिछले महीने, एक सूत्र ने मीडिया को बताया था कि कपल के माता-पिता, पवन चोपड़ा-रीना चोपड़ा और सुनील चड्ढा-अलका चड्ढा, पहले ही गुरुग्राम के होटलों में खाना टेस्ट चुके हैं। यह भी बताया गया कि परिणीति और राघव जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में ही शादी करने पर विचार कर रहे हैं। बता दें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास ने भी 2018 में उम्मेद भवन से ही रॉयल अंदाज में शादी की थी।