Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Paris Olympics: पीएम मोदी और खेल मंत्री मंडाविया ने स्वप्निल को ब्रॉन्ज जीतने पर दी बधाई; जानिए क्या कहा

Paris Olympics: पीएम मोदी और खेल मंत्री मंडाविया ने स्वप्निल को ब्रॉन्ज जीतने पर दी बधाई; जानिए क्या कहा

By Abhimanyu 
Updated Date

Swapnil Kusale: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। भारत के स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मे़डल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। स्वप्निल की इस सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Sports Minister Mansukh Mandaviya) ने उन्हें बधाई दी है।

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।’

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Sports Minister Mansukh Mandaviya) ने एक्स पर लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के लिए स्वप्निल कुसाले को बधाई! इस स्पर्धा में ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय-आपकी उपलब्धि हमें अविश्वसनीय रूप से गौरवान्वित करती है!’

पेरिस ओलंपिक के छठे दिन शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन मेडल जीते हैं, जो शूटिंग के अलग-अलग इवेंट्स में आए हैं।

पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल

10 मीटर एयर पिस्टल महिला (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर)

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर, सरबजोत सिंह)

मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (स्वप्निल कुसाले)

पढ़ें :- Jharkhand Election: आज झारखंड में पीएम मोदी की दो रैलियां और तीन किलोमीटर लंबा रोड शो; 501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद
Advertisement