Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Parliament Budget Session Live : राहुल गांधी , बोले- संसद में बोलने की इजाजत मिली तो मैं अपनी बात रखूंगा

Parliament Budget Session Live : राहुल गांधी , बोले- संसद में बोलने की इजाजत मिली तो मैं अपनी बात रखूंगा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर की गई टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने भारत या भारतीय संसद के खिलाफ कुछ नहीं कहा है और यदि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी तो वह इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे।

पढ़ें :- BJP की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा: राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को लंदन से स्वदेश लौटने के बाद बजट सत्र के दूसरे चरण में गुरुवार को पहली बार संसद पहुंचे। यह पूछे जाने पर कि सत्ता पक्ष उनके बयान के लिए उनसे माफी की मांग कर रहा है, राहुल ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि अगर वे मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं जो सोचता हूं वह कहूंगा।

पढ़ें :- मोदी सरकार के संविधान-विरोधी राज में दलित, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के ख़िलाफ़ लगातार हो रहा अत्याचार : खरगे

अधीर रंजन ने दी केंद्र सरकार को बहस करने की चुनौती

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा कि‘रोजाना ये सरकार सदन को ठप कराना चाहती है और इल्जाम हम पर थोपने की कोशिश करते हैं। ये चालाकी की सरकार बनती जा रही है। चुनाव के मद्देनजर ये राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हिम्मत है तो सदन में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत हो… हम साबित कर देंगे कि असली देश विरोधी कौन है?

‘राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं’

मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा​ कि ये भाजपा की सदन को नहीं चलने देने की साजिश है । हमारी जो जेपीसी की मांग है। उसको नजरअंदाज करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को एक तरफ रखकर लोगों को राहुल गांधी का लोकतांत्रिक भाषण दिखा रहे हैं। राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल पर कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि जब-जब पीएम खुद बाहर गए हैं तो उन्होंने देश के खिलाफ बात की और जनता का अपमान किया, तो माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं।

पढ़ें :- BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- भाजपा ने पूरे देश में बिछा रखा है पेपर लीक माफिया का जाल
Advertisement