आज यानि सोमवार से संसद का विशेष सत्र शुरु हो रहा है। संसद के इस विशेष सत्र में संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा होगी। इसके अलावा नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। आज से शुरु हो रहे यह विशेष सत्र पांच दिन चलेगा।
पढ़ें :- असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद लोकसभा में बोला- जय फिलिस्तीन, प्रोटेम स्पीकर ने फिर लिया ये एक्शन
विशेष सत्र की शुरुआत पुरानी संसद में शुरु होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 सिंतबर को संसद की कार्यवाही नए भवन में शिफ्ट की जाएगी। सरकार का कहना है कि सोमवार को संसद का विशेष सत्र शुरु होने के बाद कार्यवाही को मंगलवार को नए भवन में ले जाया जाएगा। इस दौरान संविधान सभा से शुरु हुई संसदीय यात्रा के 75 साल उपलब्धियां, अनुभव, स्मरण और सीखें विषय पर चर्चा होगी।
Parliament Special Session Live Updates:
विशेष सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया । लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों के शांत कराया। इसके बाद उन्होंने सदन को संबोधित किया। उन्होंने विशेष सत्र की शुरुआत में जी20 सफल आयोजन की बधाई दी । लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जी20 की सफलता अभूतपूर्व है। इस दौरान 200 बैठकें की गई। उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बना।