Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Parliament winter session live : Rahul Gandhi बोले- अजय मिश्रा टेनी का मांगा इस्तीफा, कहा कि ये मंत्री है क्रिमिनल

Parliament winter session live : Rahul Gandhi बोले- अजय मिश्रा टेनी का मांगा इस्तीफा, कहा कि ये मंत्री है क्रिमिनल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Parliament winter session live : लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले में एसआईटी की रिपोर्ट (SIT Report) आने के बाद कांग्रेस मोदी सरकार (Modi Ggovernment) पर हमलावार हो गई है। गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament winter session) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Misra Teni) क्रिमिनल (criminal) है, उसने किसानों को मारा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री तुरंत इस्तीफा (Resignation)दें।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हमें लखीमपुर खीरी में हुई हत्या के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, जहां मंत्री की संलिप्तता थी और जिसके बारे में कहा गया है कि यह एक साजिश थी। राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा देनी चाहिए।

प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित करते हुए कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा के वेल में विरोध प्रदर्शन किया। लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या में अपने बेटे की संलिप्तता के लिए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे विरोध को शांत करने में विफल रहने के बाद अध्यक्ष ने सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और मांग की कि सरकार मंत्री अजय टेनी का इस्तीफा तुरंत ले।

तृणमूल कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर चर्चा करने के लिए आज 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे, दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 बजे नियम 267 के तहत कामकाज स्थगित करने की मांग की। इसके अलावा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और मांग की कि सरकार मंत्री अजय टेनी का इस्तीफा तुरंत ले।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
Advertisement