नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की नागपुर-मुंबई फ्लाइट (Nagpur-Mumbai Flight) में यात्री को बिच्छू ने काट लिया। हालांकि, इस घटना में यात्री की जान बचा ली गई और वह अब बिल्कुल ठीक हैं। एयर इंडिया (Air India) ने इस मामले में एक बयान भी जारी किया है। बताया गया है कि यह घटना 23 अप्रैल को हुई, जिसकी पुष्टि अब हुई है।
पढ़ें :- धोखा और विश्वासघात की राजनीति करने वाले शरद पवार और उद्धव ठाकरे जी को घर पर बिठाने का काम महाराष्ट्र की जनता ने किया: अमित शाह
एयर इंडिया फ्लाइट में हुआ क्या?
बताया गया है कि नागपुर-मुंबई फ्लाइट (Nagpur-Mumbai Flight) में बिच्छू (Scorpion)ने एक महिला यात्री को काटा था। इसके बाद पैसेंजर को तुरंत ही चिकित्सा मुहैया कराई गई और विमान के लैंड होते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बयान के मुताबिक, “लैंडिंग के बाद यात्री को तुरंत एयरपोर्ट पर एक डॉक्टर ने देखा और फिर बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। बयान में कहा गया कि फ्लाइट से लेकर अस्पताल तक एयर इंडिया (Air India) के अधिकारी लगातार यात्री के साथ रहे और डिस्चार्ज तक उनका पूरा ख्याल रखा।
एयर इंडिया (Air India) ने बताया कि इस घटना के बाद इंजीनियरिंग टीम ने विमान का निरीक्षण किया। टीम ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ विमान की छानबीन की और बिच्छू को बाहर किया। इसके बाद प्लेन की सफाई की गई। एयरलाइन ने इस घटना के लिए यात्री से माफी भी मांगी है।