Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3.  हरदोई स्टेशन पर 12 से 13 घंटे ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर यात्री , एक हफ्ते से बुरी तरह गड़बड़ाया है संचालन

 हरदोई स्टेशन पर 12 से 13 घंटे ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर यात्री , एक हफ्ते से बुरी तरह गड़बड़ाया है संचालन

By संतोष सिंह 
Updated Date

हरदोई । रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बीते एक सप्ताह से ट्रेनों की लेट लतीफ़ी का सिलसिला बरकरार है। हरदोई पहुँचने वाली अधिकांश ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन से तेरह घंटे की देरी से आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अप व डाउन ट्रैक पर चल रहे कार्यों के चलते ट्रेनें लेट हो रही है। ट्रेनों के लेट होने से जहाँ रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सबसे ज़्यादा मुसीबत दैनिक यात्रियों को हो रही है। जो नौकरी या फिर पढ़ाई के लिए रोज हरदोई से दूसरे जिलों की यात्रा करते हैं। यह असुविधा कब तक यात्रियों को उठाईं पड़ेगी इसको लेकर ज़िम्मेदार कुछ भी बताने में समर्थ है। स्टेशन पर ट्रेनों के लेट होने के बारे में पूछे जाने पर कोई सही जवाब नहीं मिलता है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

वहीं यात्रियों का कहना है कि यात्री ट्रेन अगर ट्रैक मेंटीनेंस की वजह से लेट होती हैं तो समझ में आता है। लेकिन मेंटीनेंस के बावजूद अप और डाउन दोनों ट्रैक पर मालगाड़ियों का संचालन लगातार निर्बाध रूप से जारी है। इसके चलते मेंटिनेंस के कार्य पर संशय होना लाजिमी है।

यह रेलगाड़ियां हुईं लेट

पाटलिपुत्र से चलकर चंडीगढ़ जाने वाले 22355 अप पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से खबर लिखे जाने तक 13 घंटे 05 मिनट की देरी से चल रही है, 22454 मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे की देरी से हरदोई पहुँची, 13152 जम्मूतवी से चलकर कोलकत्ता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 37 मिनट की देरी से हरदोई पहुँची, 15910 लालगढ़ से चलकर न्यूतिनसुकिया जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 47 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँची, 15075 टनकपुर से सिंगरौली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 27 मिनट की देरी से हरदोई पहुँची, 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 15 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँची, 13010 योगनगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 33 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँची। इसके अतिरिक्त पंजाब मेल, गंगा सतलुज, जनता एक्सप्रेस,नई दिल्ली -लखनऊ मेल भी अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँची।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
Advertisement