Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Paytm : पेटीएम ने विजय शंकर को एमडी और सीईओ नियुक्त किया , शेयरधारकों की मीटिंग में लगी मुहर

Paytm : पेटीएम ने विजय शंकर को एमडी और सीईओ नियुक्त किया , शेयरधारकों की मीटिंग में लगी मुहर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विजय शंकर (Vijay Shankar) पेटीएम (Paytm) के एमडी और सीईओ (MD and CEO)  नियुक्त कर दिए गए हैं। उनकी नियुक्ति पर शेयरधारकों की मीटिंग (Shareholders’ Meeting) में मुहर लगा दी गई। पेटीएम के वार्षिक आम बैठक में यह फैसला किया गया कि अगले पांच सालों तक शर्मा सीईओ के पद पर बने रहेंगे। डिजिटल पेमेंट्स प्‍लेटफॉर्म पेटीएम ऑपरेटर वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications ltd) ने कहा कि उसके 99.67 फीसदी शेयरधारकों शेखर के पक्ष में मतदान किया।  यानी अब दिसंबर 2027 तक विजय शेखर कंपनी के सीईओ बने रहेंगे।

पढ़ें :- Indri Whiskey breaks records : इस व्हिस्की कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,एक महीने में पैसा हुआ डबल

पेटीएम (Paytm) के शेयर भावों में इन दिनों भारी गिरावट दर्ज की गई है।  लगातार जारी गिरावट के बीच शेयर धारकों ने विजय शेखर के सीईओ बने रहने पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिये थे।  ऐसे में उम्मीद की जाने लगी थी कि पेटीएम के वार्षिक सम्मेलन में कंपनी के शेयरधारक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, लेकिन इससे इतर शेयरधारकों ने एक बार फिर शेखर पर भरोसा जताया है।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Elections 2024 : बसपा ने कैसरगंज समेत छह प्रत्याशियों की 11वीं सूची जारी की, जानें किसको कहां से मैदान में उतारा

पेटीएम के गिर रहे हैं शेयर

बता दें कि जिस दौर में पेटीएम ने अपने शेयर लॉन्च किया था उस समय उसकी प्राइस बैंड 2080 से 2150 रुपये तय की गई थी, लेकिन धीरे-धीरे इसके शेयर वैल्यू में गिरावट आती गई। जिस दिन पेटीएम की लिस्टिंग हुई उस दिन इसका शेयर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में पेटीएम के एक शेयर की कीमत 772.10 रुपये है। अपने ऑल टाइम हाई से पीटीएम का शेयर 60 फीसदी नीचे चल रहा है। मई 2022 को पेटीएम ने 510 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था।

Advertisement