नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड (republic day parade) के समापन के बाद PBG ने विराट के संन्यास की घोषणा की। राष्ट्रपति के सुरक्षा बेड़े में शामिल घोड़ा ‘विराट’ 13 बार सफलतापूर्वक भाग लिया है। विराट को भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ-साथ वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Current President Ram Nath Kovind) को औपचारिक परेड में अनुग्रह और गरिमा के साथ ले जाने का गौरव प्राप्त है।
पढ़ें :- Baghpat News : नए संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले जितेंद्र की मौत, छपरौली में पुलिस अलर्ट
गौरतलब है कि बेड़े में शामिल घोड़ा ‘विराट’ आज रिटायर (retire) हो गया। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें विदाई दी। इसे इस साल चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन मेडल (Chief of Army Staff Commendation Medal) दिया गया था। राजपथ पर इस खास घोड़े विराट की मौजूदगी सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
परेड के दौरान विराट को सबसे भरोसेमंद घोड़ा माना जाता है। हनोवेरियन नस्ल (Hanoverian breed) के घोड़े को 2003 में अंगरक्षक परिवार में शामिल किया गया था। उन्हें राष्ट्रपति के अंगरक्षक का चार्जर भी कहा जाता है।