लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि जब उपचुनावों में भी भाजपा को हराने के लिए जनता फ़ील्ड में उतर चुकी है तो भाजपा (BJP) कुछ अधिकारियों को हटाने का कितना भी शासकीय-प्रशासकीय नाटक कर लें, कोई उनको पराजय से रोक नहीं सकता। श्री यादव ने कहा कि देखना ये भी है कि इनकी जगह जो अफ़सर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मुहर कौन लगाएगा?
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा (BJP) उपचुनावों में अपनी 10/10 की हार के अपमान से बचने के बहाने न ढूंढे। अगर भाजपा (BJP) जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। महंगाई, बेरोज़गारी, बेकारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला-सुरक्षा, संविधान और आरक्षण की रक्षा, नज़ूल भूमि जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए भाजपा (BJP) कब और किसे नियुक्त करेगी?
श्री यादव ने कहा कि कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी ज़िम्मेदारी से हटाने की बात कहकर, भाजपाइयों ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उनकी सरकार में शायद कुछ चुनावी घपले अधिकारियों के स्तर पर होते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) की अपनी सरकार के साथ-ही-साथ चुनाव आयोग (Election Commission) के ऊपर भी चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान ले।