महराजगंज:नौतनवा नगर की अराध्य देवी भारत ही नहीं नेपाल में विख्यात माता बनैलिया का आज शुक्रवार को 32वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
इस मौके पर भजन कीर्तन के साथ शोभा यात्रा,भव्य झांकी भी निकाली गयी। माता की झांकी एवं शोभा यात्रा में शरीक श्रद्धालुओं के लिए पूरा नगर सज कर तैयार था और भक्तजन पलके बिछाए बैठे थे ।
शोभायात्रा मंदिर से चलकर जैसे ही गांधी चौक पहुंचा गांधी चौक पर नगर समाजसेवी भाजपा नेता सुधाकर जायसवाल ने शोभा यात्रा में चल रहे। श्रद्धालुओं ने फल वितरण कर उनका स्वागत किया।
इसी क्रम में शोभा यात्रा का अस्पताल चौराहे पर समाजसेवीयो द्वारा भव्य स्वागत किया।
पुरानी नौतनवा चौराहे पर समाजसेवी नंदलाल जायसवाल सभी शोभायात्रा में आये श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें प्रसाद वितरण किया.
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
पुरानी नौतनवा तिराहे पर नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गुड्डू खान ने शोभायात्रा का अभिवादन किया और माँ के श्री चरणों मे शीश झुकाकर आशीष प्राप्त कर प्रसाद वितरण हेतू लगाए गए स्टाल पर भक्तो में प्रसाद वितरित किया।
गायत्री मंदिर के सामने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजेश मणि त्रिपाठी ने श्रद्धालुओं में विशाल स्वरुप फल वितरण कर सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया।
पढ़ें :- Israeli PM Netanyahu : इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर पर दागे गए दो फ्लैश बम , कोई नुकसान नहीं हुआ
राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य शोभा राम साहू ने भी भक्तों में प्रसाद वितरण किया.
स्टेशन चौराहे के पास पूर्व विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी के कार्यालय पर चेयरमैन के भावी प्रत्याशी प्रिंस सिंह राठौर ने प्रसाद स्वरूप हलवा और फल वितरण कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया किया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र जायसवाल ने भी सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर फल वितरण कर भक्तो का स्वागत किया।
पढ़ें :- Japanese Princess Yuriko : जापानी शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य राजकुमारी युरिको का 101 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
स्टेट बैंक के सामने भाजपा नेता और नौतनवा नगर के चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी उमेश जायसवाल ने शोभायात्रा में आए सभी श्रद्धालुओं का प्रसाद वितरण किया. और माता से नगर में सुख शांति की कामना किया.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की स्पेशल रिपोर्ट